कोरोना संक्रमण से सारी दुनिया जूझ रही है। कोरोना के खिलाफ सभी लोग लड़ाई लड़ रहे है। सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रमजान में तरावीह के लिए मस्जिदों में मनाही कर दिया गया है। और लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में तरावीह पढ़े। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय, दावा एंड गाइडेंस ने घोषणा की कि रमज़ान के दौरान तरावीह की नमाज़ केवल घर पर ही की जाएगी।
जब तक की कोरोना वायरस के खतरे से बाहर नही आ जाते है। तबकर लोग घरों में नमाज और तरावीह पढ़े। इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के हवाले से कहा मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज और तरावीह करने पर रोक लगाया है। हम अल्लाह से मस्जिदों, या घरों में नमाज पढ़कर दुआ कर सकते है।
जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि हम सभी से दुआ को स्वीकार करें और मानवता को इस महामारी से बचाएं जो पूरी दुनिया में फ़ेल रही है। सऊदी अरब ने कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया है। जिससे सऊदी के लोगों की हिफाजत हो सके।