प्रधानमंत्री एवं भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की कथित रूप से ‘आलोचना’ करने पर भाजपा के कट्टर कार्यकर्ताओं ने गत दिनों धनबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमला किया और उसको पीटा। इससे स्थानीय मुसलमानों और अम्नपसंदों में काफी रोष है। केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से इस पार्टी, संगठन या इसके वैचारिक संगठनों की ओर से देश में आए दिन हिंसक-उग्रवादी हमले हो रहे हैं। इस हमले की ख़बर मीडिया में आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कर चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। खबरों में कहा गया था कि स्थानीय भाजपा के लोग पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई कथित चूक के खि़लाफ़ धनबाद में उग्र-प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान वहां से गुज़र रहे एक मुस्लिम व्यक्ति को भाजपा के लोगों पकड़ लिया। उसको पीटा, थूक कर चटवाया और जय श्रीराम के नारे लगवाए।

जब यह मामला तूल पकड़ गया तब भाजपा के लोगों ने कहा कि इस मुस्लिम व्यक्ति ने प्रधानमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ़ कथित रूप से अपशब्दों का प्रयोग किया था। सवाल यह है कि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कोई अकेला व्यक्ति कैसे अपशब्दों का प्रयोग करने की मूर्खता करेगा? संभव है उन्होंने उस मुस्लिम व्यक्ति पर हमला करने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठा आरोप लगा दिया हो कि वह प्रधानमंत्री और प्रदेशअध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here